फिल्म ‘बागी‘ में टाइगर श्रॉफ के गुरू के किरदार में नज़र आए शीफूजी का जन्म जबलपुर में हुआ था। वैसे तो फिल्म ‘बागी’ एक रोमांटिक फिल्म थी लेकिन अगर इस फिल्म की खूबियों की बात की जाए तो यह फिल्म अपने स्टंट्स के लिए भी काफी लोकप्रिय हुई। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के गुरू के किरदार में नज़र आए शीफूजी का जन्म जबलपुर में हुआ था।
आपको बता दें कि ग्रैंड मास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज 2008 में दुनिया के बेस्ट कमांडो ट्रेनर का खिताब जीत चुके हैं। फिल्म में तो उन्हें बूढ़ा दिखाया गया है लेकिन अगर असल जिंदगी की बात करें तो उनकी उम्र काफी कम है। शीफूजी ना सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि वह इंडियन आर्मी के सलाहकार और ब्लैक कैट कमांडो का ट्रेनिंग भी देते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, शीफूजी 7 देशों के सर्वश्रेष्ठ कमांडों को भी ट्रेनिंग देते हैं जिसमें इजरायली कमांडो भी शामिल हैं। वह टाइगर श्रॉफ के ऑन स्क्रीन गुरु होने के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन गुरु भी हैं। शीफूजी की सबसे खास बात यह है कि चीफ कमांडो होने के बावजूद शीफूजी ने 20 साल के अपने करियर में उन्होंने स्पेशल फोर्स से आज तक एक भी रुपया नहीं लिया है।
आईये जानते हैं शीफूजी से जुड़ी कुछ और बातें…
1. ग्रैंड मास्टर शीफूजी ने दर्जनभर से ज्यादा सेल्फ डिफेंस टेकनिक को इजाद किया है।
2. शीफूजी को विशेष तौर पर मिशन प्रहार, मिशन मेरी मिट्टी, शत्रु विनाशक कीलिंग स्किल के लिए पहचाना जाता है।
3. वह मिशन प्रहार के अंतर्गत अब तक करीबन 38 लाख लड़कियों और महिलाओं को बिना कोई फीस लिए सेल्फ डिफेंस सिखा चुके हैं।
4.शीफूजी अपनी कला के लिए ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी जाने जाते हैं।
5. उन्होंने हॉलीवुड की स्पेशल फोर्स 1, स्पेशल फोर्स 2, द रॉयल मरीन डेथ ऑफ़ इमोर्टल्स, द लीजेंड ऑफ ईराक वॉ, स्नाइपर विंग्स सीरीज की फिल्मों के लिए चीफ एक्शन मेंटर के तौर पर काम किया है।
Leave a Reply