ग्रांडमास्टर शिफूजी और एकता कपूर की इंटरनेट पर छिड़ी वेब सीरीज को लेकर लड़ाई ने एक नया आयाम ले लिया है, सेना के वर्दी, प्रोटोकॉल और सेना के अधिकारी की पत्नी पर एक अभद्र वेब सीरीज के दृश्य को लेकर मास्टर शिफूजी का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे एक दिन के अंदर ही यूट्यूब पर 70 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
इंटरनेट के अलग-अलग माध्यमों पर लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यह वीडियो देखा और शेयर किया है।
ग्रांडमास्टर शिफूजी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में उचित प्रतिबंधों के साथ तत्काल संशोधन की मांग वाली ट्वीट भी वायरल हो चुकी है।
ग्रांडमास्टर शिफूजी के वीडियो में बताया गया है कि भारतीय सेना जो हमारे राष्ट्र के लिए साहस और निष्ठा से लड़ रही है, उसे बदनाम किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से हमारे सैनिक कठिनाइओं का सामना करते हैं, लेकिन फिर भी अपने जज्बे, जुनून के साथ अपने राष्ट्र की सुरक्षा करने की सौगंध के कर्तव्य के लिए समर्पित सदैव तत्पर रहते हैं।
जय हिन्द
Instagram – http://instagram.com/shifuji_jaihind
Twitter – http://www.twitter.com/shifujijaihind
Facebook- https://www.facebook.com/MasterShifujiShauryaBhardwaj/
YouTube – https://www.youtube.com/user/missionprahar999