फिल्म ‘बागी’ के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ट्रेलर में श्रद्धा कपूर पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ ऐक्शन सीन करती नजर आ रही हैं। खासकर टाइगर का ऐक्शन सभी को पसंद आ रहा है।
वैसे इस फिल्म में टाइगर के ऐक्शन खास हो भी क्यों न, आखिरकार उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी तो किसी स्पेशल ट्रेनर से ली है। दरअसल, इस फिल्म के साथ नाम जुड़ा है ,ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज का, जो टाइगर श्रॉफ के ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन गुरू हैं। ,ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। साल 2008 से विश्व के बेस्ट कमांडो ट्रेनर का खिताब जीतने वाले शीफूजी इंडियन आर्मी के सलाहकार रह चुके हैं और ब्लैक केट कमांडो और ईरानियन कमांडो को ट्रेनिंग भी देते हैं।
ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज का नाम बॉलिवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलिवुड में भी काफी जाना पहचाना है। लगभग सारे ऐक्शन हीरो उनके साथ अपनी फोटो खिंचवाना शान की बात मानते हैं। ऐसे में ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज के ‘बागी‘ से जुड़ने पर पूरे बी टॉउन में खलबली मची हुई है। इस फिल्म में बड़ी-बड़ी बंदूकें, तलवार या अन्य हथियार न होकर केवल हाथ-पैर को ही हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया है। यह ,ग्रांडमास्टर शीफूजी की ही देन है, जो हथियारों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना सिखाते हैं। यही वजह है कि अब टाइगर ने शीफूजी को ही अपना गुरू मान लिया है।