हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म ‘बाग़ी’ के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचा है | ट्रेलर में श्रद्धा कपूर पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं|खासकर टाइगर का एक्शन सभी को पसंद आ रहा है |
वैसे इस फिल्म में टाइगर के एक्शन खास हो भी क्यों ना? आखिरकार उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी तो किसी स्पेशल ट्रेनर से ली है |
दरअसल इस फिल्म के साथ नाम जुडा है ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज का, जो टाइगर श्रॉफ के ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन गुरु है|