बागी फिल्म को रीलिज हुए अभी एक सप्ताह हुआ है और फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है। ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्म मानी जा रही है।फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्दा कपूर के अलावा फिल्म के विलेन सुधीर बाबू और उनके गुरू का किरदार निभाने वाले शख्स की भी खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म में हीं उन्होंने असल जिंदगी में भी बागी के लिए टाइगर श्रॉफ को ट्रेनिंग दी है। वो दरअसल रियल लाइफ में ब्लैक कमांडो जो भारत की बेस्ट कमांडो में आती है और आर्मी को भी ट्रनिंग देते हैं।ग्रैंड मास्टर शिफूजी इंडियन आर्मी के सलाहकार और ब्लैक कैट कमांडो के अलावा ईरानी कमांडो को ट्रेनिंग भी देते हैं।
ग्रांड मास्टर बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी पहचाना नाम हैं। बॉलीवुड का शायद ही कोई स्टंट डायरेक्टर या एक्शन फिल्म मेकर हो जो ग्रैंड मास्टर शीफूजी को न जानता हो।उनका बॉलीवुड में इतना नाम है कि जब बॉलीवुड में खबर फैली की वो टाइगर श्रॉफ को ट्रेनिंग दे रहे और फिल्म में भी रहेंगे तो बी-टाउन में खलबली मच गई।
Leave a Reply