ग्रैंडमास्टर शिफूजी (Grandmaster Shifuji) उर्फ शिफूजी शौर्य भारद्वाज और एकता कपूर (Ekta Kapoor) की इंटरनेट पर छिड़ी वेब सीरीज को लेकर लड़ाई ने एक नया मोड़ ले लिया है, सेना के वर्दी, प्रोटोकॉल और सेना के अधिकारी की पत्नी पर एक अभद्र वेब सीरीज (Web Series) के दृश्य को लेकर मास्टर शिफूजी का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे एक दिन के अंदर ही यूट्यूब पर 70 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

इंटरनेट के अलग-अलग माध्यमों पर लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यह वीडियो देखा और शेयर किया है.
ग्रैंडमास्टर शिफूजी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में उचित प्रतिबंधों के साथ तत्काल संशोधन की मांग वाली ‘ट्वीट’ भी वायरल हो चुकी है. उन्होंने वीडियो में बताया गया है कि भारतीय सेना जो हमारे राष्ट्र के लिए साहस और निष्ठा से लड़ रही है, उसे बदनाम किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से हमारे सैनिक कठिनाइओं का सामना करते हैं, लेकिन फिर भी अपने जज्बे, जुनून के साथ अपने राष्ट्र की सुरक्षा करने की सौगंध के कर्तव्य के लिए समर्पित सदैव तत्पर रहते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता सर्वोच्च है, और इसके विरोध में अगर कोई काम करेगा चाहे वह किसी भी स्तर का राजनेता हो, सेलेब्रिटी हो, आतंकी हो या पैसे वाला हो, मैं उससे संवैधानिक, कानूनी और हर स्तर पर लड़ने को तैयार हूं. मेरे लिए मेरा करियर, परिवार और स्वयं के देह से पहले मेरा भारत आता है.
मास्टर शिफूजी के वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कई कमेंट आए हैं जिसमें गुस्से के साथ ही लोगों ने गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया. लोगों ने एकता कपूर की उनकी वेब सीरीज के लिए आलोचना की.
ग्रैंडमास्टर शिफूजी एकमात्र विदेशी और पहले भारतीय नागरिक हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन कोर्स और पीएचडी सर्टिफिकेशन कोर्स पूरा किया है. काउंटर-इंसर्जेसी, काउंटर-टेररिज्म और अर्बन कॉम्बैट के घातक क्षेत्र में इजरायल जैसे देश में भी उनके द्वारा आविष्कृत ‘मिट्टी सिस्टम’ को सम्मान पूर्वक जाना जाता है. वह एक अभिनेता, मुख्य एक्शन डिजाइनर, एक्शन कोरियोग्राफर और फ्रीलांस कमांडोज मेंटोर भी हैं.
Instagram – http://instagram.com/shifuji_jaihind
Twitter – http://www.twitter.com/shifujijaihind
Facebook- https://www.facebook.com/MasterShifujiShauryaBhardwaj/
YouTube – https://www.youtube.com/user/missionprahar999
Keep this going please, great job!
Feel free to visit my blog – Royal CBD