बागी फिल्म को रीलिज हुए अभी एक सप्ताह हुआ है और फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है। ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्म मानी जा रही है।फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्दा कपूर के अलावा फिल्म के विलेन सुधीर बाबू और उनके गुरू का किरदार निभाने वाले शख्स की भी खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म में हीं उन्होंने असल जिंदगी में भी बागी के लिए टाइगर श्रॉफ को ट्रेनिंग दी है। वो दरअसल रियल लाइफ में ब्लैक कमांडो जो भारत की बेस्ट कमांडो में आती है और आर्मी को भी ट्रनिंग देते हैं।ग्रैंड मास्टर शिफूजी इंडियन आर्मी के सलाहकार और ब्लैक कैट कमांडो के अलावा ईरानी कमांडो को ट्रेनिंग भी देते हैं।
ग्रांड मास्टर बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी पहचाना नाम हैं। बॉलीवुड का शायद ही कोई स्टंट डायरेक्टर या एक्शन फिल्म मेकर हो जो ग्रैंड मास्टर शीफूजी को न जानता हो।उनका बॉलीवुड में इतना नाम है कि जब बॉलीवुड में खबर फैली की वो टाइगर श्रॉफ को ट्रेनिंग दे रहे और फिल्म में भी रहेंगे तो बी-टाउन में खलबली मच गई।
मुंबई। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘बागी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म में टाइगर और श्रद्धा दोनों ही एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि टाइगर और श्रद्धा ने इस फिल्म में ज्यादातर एक्शन सीन खुद किए हैं। हालांकि एक्शन सीन करने से पहले उन्होंने ग्रैंड मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज से कड़ी ट्रेनिंग ली थी। शिफूजी ने खुद भी इस फिल्म में एक 75 साल के शख्स का किरदार निभाया है।
बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ के गुरु नजर आ रहे शीफूजी, मप्र से ताल्लुक रखते हैं। ऑनस्क्रीन भले ही वह बूढ़े नजर आ रहे हों, लेकिन हकीकत में उनकी उम्र बेहद कम है। उनका ध्येय वाक्य है, “मैं दुश्मन की हड्डी जरूर तोड़ सकता हूं लेकिन किसी का भरोसा नहीं।” कौन है शीफूजी…
Another interesting casting that caught our attention was Tiger’s guru in the film. Where did you find him?
From the time the trailer of Baaghi was launched, the film’s action has been talked about.While Tiger Shroff seems to be surepassing the stuntbaazi of his debut film Heropanti in this Sabbir Khan directorial, Shraddha Kapoor impresses withe her action avatar.As this Sajid Nadiadwala production nears its date with cinemas, here’s looking at what makes the action in this film so thrilling..

Actor Tiger Shroff, who promises awe-inspiring action scenes in his new film “Baaghi”, says it’s not fair for an actor to take body doubles.
Mumbai, April 14 — Tiger Shroff has been training rigorously and has mastered several martial arts forms for his upcoming film, Baaghi.
मुंबई। प्रमुख कमांडो ट्रेनर ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज ने अभिनेता टाइगर श्राफ की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं। फिल्म ‘बागी’ में एक्शन सीन के लिए अभिनेता को भारद्वाज ने ही प्रशिक्षित किया है। बतौर अभिनेता यह भारद्वाज की पहली फिल्म भी होगी। ‘बागी’ 29 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।


